Posts

Showing posts from May, 2019

एक फौजी तानाशाह जिसने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को धोखा दिय

जिया उल हक़ के उस पकिस्तान में अदालतों का नंगा नाच  नोट - ये स्टोरी हमने पाकिस्तान के उन हालातों के ऊपर की है जब पाकिस्तान में जनरल जिया उल हक़ की कमान के तहत फौजी हुकूमत सक्रिय थी || इसमें बताई गयी हर एक जानकारी का आधार पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो द्वारा लिखी गयी आत्मकथा ' मेरी आप बीती'  से लिए है ||  इस कहानी की शुरुआत होती है 5 जुलाई 1977 से जब पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल जिया उल हक़ ने वहां के प्रधानमंत्री ज़ुल्फ़िक़ार अली भुट्टो को सत्ता से बेदखल कर दिया और फौजी हुकूमत कायम करने का हुक्म दे दिया || शायद यह पकिस्तान के इतिहास का सबसे बुरा दिन था जब पाकिस्तान के पहले लोकतांत्रिक ढंग से चुने गए प्रधानमंत्री को क़ैद कर लिया गया  ||  ज़ुल्फ़िकार अली भुट्टो को अपने ही एक राजनीतिक विपक्षी नेता की ह्त्या के आरोप में गिरफ्तार किया जाता है || जनरल जिया 90 दिनों के भीतर चुनाव कराने का वादा करते हैं लेकिन ऐसा होता नहीं है ||  भुट्टो पर कानूनी कार्यवाही की जाती है , मुक़दमे लाडे जाते हैं लेकिन सब एकतरफा सिर्फ एक ड्रामा जो पाकिस्तान की जनता को सबसे बड़े धोखे में रखे

राजनीतिक व्यक्तिओं को ये समझना चाहिए कि देश की राजनीति किसी की बपौती नहीं है

                 इस देश में युवाओं की भूमिका क्या है ? भारत एक प्रगतिशील बहु तादायद आबादी वाला राष्ट्र है || 2017 में  देश की कुल आबादी 133 करोड़ थी , अब तक थोड़ा और इजाफा हुआ होगा || इसी बीच एक आंकड़ा ये भी है की दुनिया में भारत एकमात्र ऐसा देश हैं जहां युवाओं की आबादी सबसे ज्यादा है , तकरीबन 600 मिलियन युवा ऐसे हैं जो 25 साल की उम्र के नीचे  हैं || आंकड़ों के हिसाब से देखें तो देश की 50 प्रतिशत से ऊपर की आबादी युवाओं की है जो कि राष्ट्र के लिए बहुत ही अच्छी बात है  ||  लेकिन इन सबके बावजूद भी भारत में युवाओं की वो बेहतर स्थिति नहीं है जो हकीकत में होनी चाहिए || सबसे ज्यादा दयनीय स्थिति युवाओं की राजनीति के क्षेत्र में है , 50 प्रतिशत युवा आबादी होने के बावजूद भी राजनीति में युवाओं की संख्या सिर्फ 6 प्रतिशत है जो कि बहुत ही निराशाजनक है || देश का भविष्य कहा जाने वाला युवा ही उस भविष्य से गायब है  किसी भी राष्ट्र के भविष्य का निर्माण उस देश के युवा , उस देश की जनता और उस देश की सरकार करती है || भारत में भी यही प्रचलन है लेकिन हैरत की बात ये है कि देश की सरकारें शायद युवाओं के